IND Vs NZ 2nd Test: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 113 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी, जिससे मेहमान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। यह हार भारत के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि घरेलू मैदान पर भारत ने 2012 के बाद लगातार 18 सीरीज जीत का रिकॉर्ड कायम रखा था, जिसे इस बार न्यूजीलैंड ने तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। इस मैच में भारत के गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 विकेट लिए, लेकिन यह टीम की जीत सुनिश्चित करने में नाकाफी साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को उसकी ही जमीन पर किसी टेस्ट सीरीज में पराजित किया है।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 259 रन बनाए। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह स्कोर भी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ और भारत की पहली पारी महज 156 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को 103 रनों की बढ़त मिली, जो कि निर्णायक साबित हुई।
पहली पारी में भारत के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन रोहित शून्य पर और विराट सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कहां चूकी टीम इंडिया?
भारत के लिए यह मैच लगातार फिसलता गया, खासकर जब न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम की 86 रन की शानदार पारी और टॉम ब्लंडेल (41 रन) व ग्लेन फिलिप्स (48 रन) के महत्वपूर्ण योगदान ने भारत को जीत से काफी दूर कर दिया। टॉम लाथम की इस अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम के लिए मुश्किलें और बढ़ा दीं।
बल्लेबाजी में भारत की विफलता
इस मैच में भारत की हार का एक बड़ा कारण बल्लेबाजी में असफलता भी रहा। रोहित शर्मा पूरे मैच में दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और विराट कोहली भी अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए। मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत ने पहली पारी में सिर्फ 18 रन बनाए और दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके। बेंगलुरु टेस्ट के शतकवीर सरफराज खान भी इस बार नाकाम रहे।
स्पिनरों का दबदबा
पुणे की पिच काली मिट्टी से बनी थी और इस पिच से स्पिनरों को भरपूर मदद मिली। मैच में 38 विकेट स्पिनरों के नाम रहे, जो कि दोनों टीमों के गेंदबाजों का संयुक्त प्रदर्शन था। भारत के वॉशिंगटन सुंदर ने कुल 11 विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने सबसे अधिक 13 विकेट लेकर भारत की पारी को तहस-नहस कर दिया।
ये भी पढ़ें..
Noida: हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी हुआ रिहा
भारत की अगली रणनीति पर सवाल
इस हार के बाद भारतीय टीम की रणनीति और उसके बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। टीम के मुख्य बल्लेबाजों का फॉर्म में ना होना भारत के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है। भारतीय टीम को आगामी सीरीज में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की आवश्यकता होगी ताकि वह अपने घरेलू मैदान पर फिर से मजबूती से खड़ी हो सके।