Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। ब्लू और रेड लाइन मेट्रो कॉरिडोर मिलने के बाद अब गाजियाबाद को पिंक लाइन मेट्रो कॉरिडोर मिलेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने गाजियाबाद में यह तीसरा मेट्रो रेल कॉरिडोर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव के मुताबिक पिंक लाइन मेट्रो को दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से अर्थला तक बढ़ाया जाएगा। गोकुलपुरी से पिंक लाइन मेट्रो हिंडन एयरपोर्ट और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन को जोड़ते हुए वजीराबाद रोड के सेंट्रल वर्ज से होते हुए अर्थला पहुंचेगी। यहां से रेड लाइन मेट्रो से कनेक्टिविटी मिलेगी।
डीएमआरसी को इस रूट पर अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद
वजीराबाद रोड से गुजरने वाला यह रूट दिल्ली और गाजियाबाद के घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ेगा। इसलिए डीएमआरसी को इस रूट पर अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद है। गाजियाबाद में पिंक लाइन मेट्रो लोनी गोल चक्कर, डीएलएफ, शालीमार गार्डन, हिंडन एयरपोर्ट, भोपुरा, तुलसी निकेतन, राजेंद्र नगर, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, न्यू करहेड़ा कॉलोनी, करहेड़ा, लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ते हुए अर्थला पहुंचेगी। अर्थला चूंकि रेड लाइन मेट्रो रूट पर है, इसलिए यहां से भी रेड लाइन मेट्रो ली जा सकेगी। इस रूट पर पड़ने वाले सभी इलाके घनी आबादी वाले हैं और प्रशासनिक कार्यों के अलावा शिक्षा, कामकाज और कारोबार के लिए भी दिल्ली से जुड़े हुए हैं, यही वजह है कि डीएमआरसी ने इस रूट को विकसित करने में रुचि दिखाई है।
सरकार की मंजूरी के बाद डीएमआरसी करेगी इस रूट पर काम
डीएमआरसी ने पिंक लाइन मेट्रो को गोकुलपुरी से अर्थला तक बढ़ाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ दिल्ली और भारत सरकार को भेजा है। सरकार से जवाब मिलने के बाद डीएमआरसी इस रूट के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करेगी, साथ ही रूट स्टडी कर पूरी योजना तैयार करेगी। डीएमआरसी को नए मेट्रो रूट के लिए सर्वे और अन्य औपचारिकताएं भी पूरी करनी होंगी। इस कॉरिडोर के तैयार हो जाने के बाद, दिल्ली और गाजियाबाद के बीच बड़ी संख्या में लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा।
पिंक लाइन मेट्रो कॉरिडोर ब्लू और रेड लाइन से बड़ा होगा
फिलहाल, गाजियाबाद में दो मेट्रो कॉरिडोर हैं। ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर आनंद विहार से वैशाली तक चलता है, जो करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय करता है। दूसरा रेड लाइन मेट्रो कॉरिडोर है, जो दिलशाद गार्डन से न्यू बस स्टैंड तक चलता है, जो करीब 9.5 किलोमीटर की दूरी तय करता है। डीएमआरसी के प्रस्ताव के मुताबिक, पिंक लाइन मेट्रो कॉरिडोर करीब 13 किलोमीटर लंबा होगा। इस रूट पर 10 से ज्यादा स्टेशन हो सकते हैं, लेकिन सटीक संख्या और स्थान विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही निर्धारित किए जाएंगे।
ईस्ट, साउथ और वेस्ट दिल्ली के साथ बेहतर कनेक्टिविटी
फिलहाल, गाजियाबाद से साउथ दिल्ली के लिए कोई सीधा मेट्रो रूट नहीं है। पिंक लाइन मेट्रो के विस्तार के बाद गाजियाबाद को न सिर्फ दक्षिण दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि लोग उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, मयूर विहार, हजरत निजामुद्दीन, आश्रम, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, भीकाजी कामा प्लेस, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, शालीमार बाग, आजादपुर और मजलिस पार्क तक भी सीधे यात्रा कर सकेंगे।