Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। इसके चलते ग्रैप-4 की पाबंदी को लागू किया गया है। इसके बाद भी लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में बढ़ोतरी हो रही है। जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए हैं। ये नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में वायु प्रदूषण की निगरानी करेंगे। इनका काम नोएडा के 10 सर्किल के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करना भी होगा। रोजाना का डेटा तैयार करना और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देनी होगी।
लगातार पांच दिनों से Delhi-NCR की हवा जहरीली बनी हुई है। रविवार और अब सोमवार को भी चार शहरों में AQI 400 के पार दर्ज किया जा रहा है। नोएडा में सुबह 10 बजे का AQI 449 और ग्रेटर नोएडा का AQI 450 दर्ज किया गया। ये AQI रविवार से ज्यादा है। इसलिए एहतियात के तौर पर रविवार शाम को ग्रेप-4 की स्टेज को लागू कर दिया गया।
इन शहरो में AQI का स्तर
दिल्ली- 449
नोएडा-449
ग्रेटर नोएडा- 450
गाजियाबाद-416
मेरठ-412
नोट-सुबह 10 बजे के आकड़े
ग्रेप-4 में लगी पाबंदी
ग्रेप-4 को लागू होने के बाद आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, दही, फल, सब्जियां, अनाज, ब्रेड, अंडे, बर्फ, खाने का सामान, पेट्रोलियम पदार्थ, दवाइयां, एलपीजी सेलेंडर और रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें ला रहे लोगों को ही एंट्री मिलेगी। इलेक्ट्रिक ट्रकों, LNG, CNG को छोड़कर दूसरे ट्रक दिल्ली में नहीं चल सकेंगे।
NCR से वही गाड़ियां एंट्री कर सकेंगी जो CNG, इलेक्ट्रिक, BS-6 डीजल की होंगी।
हाइवे, सड़कें, फ्लाईओवर, पाइपलाइन आदि का निर्माण नहीं हो सकेगा।
सरकारें इमरजेंसी से जुड़े कदम पर फैसले ले सकती हैं, जैसे ऑड-ईवन लागू करने, दफ्तरों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलाने का फैसला कर सकती है।
सांस लेने में हो रही समस्या
सुबह स्मॉग की चादर तो रही। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हवा में दुर्गंध फैलने लगी। स्माग से आंखों में जलन और सांस के मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। डॉक्टर ने कहा है स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। धुएं में पाए जाने वाले केमिकल आंखों एवं त्वचा पर जलनकर रहे है। सांस फूलना, बलगम आदि की समस्या हो रही है।