बिहार में 3 साल का बच्चा खेत में खेलते खेलते 40 फीट गड्ढे बोरवेल में गिर गया जैसे ही आस पास को लोगों को पता लगा उन्होनें पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद जेसीबी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टी टीमें बच्चे को बचाने में जुट गईं हैं।
लोगों ने पुलिस को बताया बच्चा खेलते खेलते अपनी मां की तरफ खेत की ओर जा रहा था और तभी उसका पैर फिसल गया और वो बोरवेल में गिर गया। बता दें तीन वर्ष का शिवम बोरवेल में सांसो की जंग लड़ रहा है हालांकि डॉक्टर की टीम भी जगह पर मौजूद है और बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है।
गांव में सिंचाई के लिए बोरवेल कराया जा रहा था लेकिन खेलते खेलते बच्चा उसके अंदर जा गिरा घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जेसीबी की मदद से लगातार बोरवेल को समांतर खुदवाया जा रहा है जिससे शिवम बाहर निकल सके। बता दें बिहार के नालंदा में ये घटना घटी है और स्थिति की जांच के लिए मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह पर पहुंच चुके हैं।