लखनऊ :- उत्तर प्रदेश रिटेलर्स एसोसिएशन (यूपीआरए) ने युवाओं पर भरोसा जताया है। संगठन ने पंडित जी एंड संस के को-ओनर व म्यूजिशियन श्रीश शंकर शुक्ला को अपना उपाध्यक्ष चुना है। उन्हें ट्रांस गोमती का जिम्मा सौंपा गया है। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में यूपीआरए के प्रेसीडेंट और रत्नेश ज्वेलर्स के प्रमुख रत्नेश अग्रवाल ने श्रीश को यह जिम्मेदारी सौंपी। संगठन ने अमर गुप्ता को महामंत्री (ट्रांस गोमती) नियुक्त किया है।
निशातगंज स्थित कुसुम प्लाजा में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान तमाम व्यापारियों को संगठन की सदस्यता भी दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता व पूर्व सभासद प्रमोद सिंह (राजन), एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल सहित कई अन्य शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहे।
नए पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पद की शपथ भी दिलाई गई। पद ग्रहण करने के बाद श्रीश शंकर ने इस सम्मान के लिए यूपीआरए का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान श्रीश ने अपने बैंड फ्रेनजेन (FreinZen) के साथ प्रस्तुति भी दी जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। बैंड के गायक दिव्यांश ने देशभक्ति से जुड़े एक के बाद एक कई गीत गाए। इस दौरान समीर ने बांसुरी, कृष और फैजल ने गिटार और श्रीश ने ड्रम पर उनका साथ दिया।
बैंड ने देशभक्ति से जुड़े कई गीतों से समां बांध दिया। इन गीतों में ‘कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों…’, ‘तेरी मिट्टी में मिल में जावां…’, ‘दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए…’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी…’ शामिल थे।
भातखंडे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय के स्टूडेंट श्रीश ने कहा कि अपने संगीत की तरह ही वह संगठन को मजबूत करेंगे। रिटेलरों के मुद्दों के लिए वह संगठन प्रमुख को पूरा सहयोग देंगे।
रत्नेश ने कहा, ‘रिटेलर आज कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यूपीआरए के जरिये वे अपनी आवाज उठाने में समर्थ हुए हैं। संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। इसे आगे और सशक्त किया जाएगा।’
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan