लखनऊ: लापरवाही बरतने के मामले में गुरुवार को माल थाना प्रभारी राम सिंह को निलम्बित कर दिया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक (देहात) और पुलिस क्षेत्राधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह कार्रवाई आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर हुआ है।
दरअसल, माल थाना क्षेत्र के अटारी गांव में मंगलवार की देर रात को तेज नारायण त्रिवेदी (62) की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने किसी रंजिश होने से इंकार किया है। पुलिस की पूछताछ पर परिजनों ने किसी से भी कोई रंजिश नहीं होने की बात कही। पुलिस ने बेटे प्रवेश की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक (देहात) हिरदेश कुमार के कार्यालय से एक विज्ञप्ति हुई। जिसमें कहा गया कि वृद्ध की मौत का कारण आकाशीय बिजली गिरना है। हालांकि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेकर आईजी रेंज ने जांच की और लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी राम सिंह को निलम्बित कर दिया गया। इसके अलावा एसपी देहात और पुलिस क्षेत्राधिकारी से इस पूरे मामले की स्पष्टीकरण मांगा है।