लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दूषित जल पीने से बीमार हुए लोगों का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कतिपय जनपदों में सीवर से जुड़े कार्यों में कुप्रबंधन की स्थिति देखने को मिली है। कहीं सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क निर्माण व मरम्मत नहीं किया गया तो कहीं पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी आने की शिकायत है। सटीक प्लानिंग के अभाव में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। लखनऊ में ऐसा ही प्रकरण देखने में आया है। दूषित जल के कारण लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली है। यह स्थिति कतई ठीक नहीं है। ऐसे सभी प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए न केवल समस्या निस्तारित कराई जाए, बल्कि जवाबदेही तय करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
मुख्यमंत्री योगी को अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई 02 लाख 48 हजार 631 सैम्पल की टेस्टिंग हुई। इस टेस्टिंग में 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। वहीं 21 जनपद कुल 43 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 71 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।