लखनऊ: आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की चुनाव कमेटी का गठन करते हुए 38 नामों वाली सूची जारी की।
कांग्रेस मुख्यालय से जारी सूची में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, प्रदीप जैन, राजेश मिश्रा, नसीमुद्दीन सिद्दकी, प्रमोद कृष्णन, अजय राय, अजय कपूर जैसे चेहरों को शामिल किया गया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की चुनाव कमेटी बनने के बाद शीघ्र ही पहली बैठक होगी। कांग्रेस अपने चुनावी कमेटी की पहली बैठक से ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। उप्र विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव कमेटी के गठन के फैसले का लम्बे समय से इंतजार था, कमेटी बन जाने से टिकट मांगने वालों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी है।