लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अक्सर चर्चाओं में रहने वाले आईएएस डाॅ.अखिलेश मिश्रा का सब्जी बेचते हुए फोटो वायरल हो गयी है। वायरल फोटो के मीडिया ग्रुपों तक पहुंचने के बाद आईएएस डाॅ.मिश्रा ने अपनी सफाई भी दी है।
यूपीएसआरटीसी में विशेष सचिव आईएएस डाॅ.अखिलेश मिश्रा की गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई। इस फोटो में डाॅ.अखिलेश मिश्रा सब्जी बेचते हुए दिखलायी पड़ रहे हैं। फोटो के वायरल होने पर उनके प्रशंसकों और उन्हें पहचानने वाले लोगों का डाॅ. मिश्रा के पास फोन गया तो उन्होंने इस संबंध में एक सफाई पत्र जारी किया।
आईएएस डाॅ.अखिलेश मिश्रा ने कहा कि मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था। वापस आते समय एक स्थान पर सब्जी देखने के लिए रुक गया। सब्जी विक्रेता एक वृद्ध महिला थी, जिसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्जी पर नजर रखूं। वो एक पल में आती है। सम्भवत: उसका बच्चा दूर चला गया था।
उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि मैं यूं ही उसकी दुकान पे बैठ गया। इस बीच कई ग्राहक और वो सब्जी विक्रेता महिला आ गयी। उसकी दौरार मेरे एक परम मित्र ने फोटो खींची। मजाकवश मेरे ही फोन से फेसबुक पोस्ट बना दी और रात्रि में डाल दिया। जब मैंने स्वयं आज देर उसे देखा तो फौरन उसे हटा दिया।
बता दें कि डाॅ.अखिलेश मिश्रा अपने कार्यक्षेत्र पीलीभीत में जिलाधिकारी रहते हुए एक बार पूर्व भी चर्चा में आये थे। वह अक्सर अपनी कविताओं के लिए भी जाने जाते हैं।