कोलकाता: पश्चिम बंगाल में स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ध्वजारोहण किया। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। कोलकाता के राजपथ रेड रोड पर ध्वजारोहण के दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और संबोधन के दौरान कहा कि जो लोग आजादी को कुचल रहे हैं उनके खिलाफ एकजुट होना जरूरी है।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ठ सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ लक्खी भंडार, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, कन्याश्री पर आधारित कई मनोमोहक झांकियां भी निकाली गईं।
इसके पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर उन सभी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद करें, जो हमारी आजादी को कुचलने का लक्ष्य रखती हैं। हमें उन लोगों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने इस दिन के लिए लंबी और कठिन लड़ाई लड़ीं। मेरे सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द!
उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से किया सम्मानित
बनर्जी ने ‘उत्कृष्ट सेवा के लिए 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी ,सौमेन मित्रा, अतिरिक्त महानिदेशक (सुधारात्मक सेवाएं) पीयूष पांडे, पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) देवेंद्र प्रकाश सिंह को पुलिस पदक’ से सम्मानित किया । सौमेन मित्रा को इस साल विधानसभा चुनाव के संचालन में ‘‘उनकी सराहनीय सेवा’’ के लिए पुरस्कार दिया गया। वह इस साल सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं।
आईपीएस अधिकारी – पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) आनंद कुमार, कूच बिहार एसपी सुमित कुमार, सुंदरबन एसपी भास्कर मुखर्जी, पूर्व मेदिनीपुर एसपी अमरनाथ के., पश्चिम मेदिनीपुर एसपी दिनेश कुमार, कोलकाता पुलिस संयुक्त आयुक्त सैयद वकार रजा और कोलकाता पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ) उपायुक्त अपराजिता राय को ‘प्रशंसनीय सेवा के लिए पुलिस पदक’ दिए गये।