– लघु सचिवालय में धरना जारी, आज होगी चौथे दौर की वार्ता
चंडीगढ़ :- साथियों की रिहाई तथा मृतक साथी के परिजनों को मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर किसानों द्वारा मंगलवार को करनाल में आयोजित महापंचायत महापड़ाव में बदल गई है। किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को दिनभर रहे तनावपूर्ण माहौल के बाद देर शाम किसान लघु सचिवालय परिसर में प्रवेश कर गए। किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रातभर करनाल के लघु सचिवालय में जमे रहे।
मंगलवार रात तक किसानों तथा जिला प्रशासन के बीच तीन दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया। इस बीच बुधवार सुबह किसान फिर से लघु सचिवालय में जुटने शुरू हो गए। भारी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला हुआ है। आज दिन में प्रशासन के साथ किसानों की चौथे दौर की वार्ता होगी।
इसी दौरान हरियाणा सरकार ने मंगलवार रात 12 बजे नया आदेश जारी करके करनाल जिले में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को आठ सितंबर रात 12 बजे तक बंद कर दिया है। पुलिस ने साइबर सेल को निर्देश जारी किए हैं कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर खास नजर रखी जाए।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan