मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात भीषण दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
दौराला थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात दो सड़क दुर्घटनाएं हो गई। इंस्पेक्टर दौराला ब्रिजेश चौहान ने बताया कि होंडा सिटी कार में जमालपुर निवासी रजत, सिविल लाइन मेरठ निवासी अर्जुन, कंकरखेड़ा निवासी वीरेंद्र और मटौर निवासी सुरेंद्र सवार थे। उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाला। घायल वीरेंद्र और सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब उनकी कार नेशनल हाईवे 58 पर रुहासा गांव के सामने पहुंची तो थोड़ी दूर सामने एक स्कूटी सड़क पर गिरी दिखाई दी। स्कूटी के पास एक युवक और युवती घायल पड़े थे। उन्हें बचाने के चक्कर में होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
पुलिस ने कार सवार चारों घायलों और स्कूटी सवार युवक-युवती को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कार सवार रजत तथा अर्जुन और स्कूटी सवार युवक गाजियाबाद के मिर्जापुर निवासी शाहिद और युवती हेमा निवासी आनंद विहार को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल वीरेंद्र और सुरेंद्र का उपचार किया जा रहा है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान सोमवार को हुई। पुलिस ने उनके परिजनों को दुर्घटना की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।