हलिया थाना क्षेत्र के यादव बस्ती निवासी युवक का शव मंगलवार को खेत में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। युवक सोमवार की शाम घर से धान की सिंचाई के लिए खेत गया था। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का दाहसंस्कार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यादव बस्ती निवासी रमेश यादव का पुत्र गोलू (20) सोमवार को घर से धान की सिंचाई करने खेत में गया था। मंगलवार की सुबह काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजन खेत की ओर गए तो देखा कि उसका शव दिखाई पड़ा। शव मिलने की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का दाहसंस्कार कर दिया। ग्रामीणों को आशंका है कि किसी जहरीले जंतु के काटने से युवक की मौत हुई है।