लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने शनिवार को कहा कि बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा अभी खुशी दुबे का मामला उठाया है। जबकि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहले दिन से ही खुशी दुबे के पक्ष में बोल रही है। भाजपा सरकार के विरुद्ध खुशी दुबे मामले को बसपा महासचिव भुना रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में अंशु अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद विवेक ने भी अभी खुल कर कह दिया है कि खुशी दुबे का परिवार कहे तो वह उनका केस लड़ने को तैयार है। इस पर कहना है कि कांग्रेस पार्टी का हर नेता खुशी के साथ है और उनकी लड़ाई समाज में लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है कि कुछ अपराधी पर कार्रवाई पर कार्रवाई हो रही है। कुछ अपराधी के निर्माण पर बुलडोजर लगा कर गिराये जा रहे हैं। वही, दूसरे अपराधियों पर सख्ती कम हो रही है। ये तो सरासर गलत है।