बारामुला :- बारामुला जिले के खानपोरा इलाके में शुक्रवार दोपहर को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गया है।
हमला करने के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार सीआरपीएफ की एक पार्टी खानपोरा ब्रिज से गुजर रही थी। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गया है। घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है।
हमला करने के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।
उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।