कोलकाता :- पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई से कराने के हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत भारतीय जनता पार्टी ने किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा राज्य सरकार के संरक्षण में हुई है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे हिंसा पीड़ित लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की सीबीआई जांच संबंधी हाईकोर्ट का आदेश राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार की मिलीभगत से हुई हिंसा की पोल खोलने वाला है। हम अदालत के आदेश का स्वागत करते हैं। इसी तरह से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अदालत के फैसले ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। इसके बाद हिंसा पीड़ित लोगों को न्याय मिलेगा और समाज विरोधियों को सजा मिलेगी। यहां सब कुछ पुलिस की देखरेख में हो रहा है। पुलिस के सामने गाड़ियां तोड़ी गई। दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में 180 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। उनकी गाड़ी पर हमले किए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया था लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
इस संबंध में निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी से संबंधित अधिवक्ता प्रियंका टिबड़ेवाल ने कहा कि कोर्ट के आदेश से यह साबित हुआ है कि हिंसा हुई थी और अब बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाल में हिंसा को लेकर हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। अब अत्याचार करने वालों को सजा मिलेगी।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan