फतेहपुर: जिले में बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लगभग 09 लाख रुपये नगद व 05 लाख के गहने बरामद हुए हैं। जिस पर सूने घर में घुसकर 24 लाख की सम्पत्ति की चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के गांव दीदार का पुरवा निवासी गुलजार सिंह जो इस समय धाता कस्बे में रहते हैं। वह एक राइस मिल मालिक हैं और शराब कारोबार से भी जुड़े हैं। रक्षाबंधन के दिन वह और उनका पुत्र विनय सिंह अपनी-अपनी ससुराल गये थे। सूने घर में एक चोर ने बड़े शातिराना अंदाज में लगभग 24 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की पूरी घटना घर के बाहर रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसकी मदद से चोर की शिनाख्त निखिल सिंह (24) पुत्र स्वर्गीय हीरा लाल निवासी मिर्जापुर जवाई खाड़ेपुर थाना मोहब्बतपुर पईंसा जनपद कौशांबी के रुप में की गई।
थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आज मुखबिर की सटीक सूचना पर अपराधी को धाता थाना क्षेत्र के नगरुआ मोड़ के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मुलजिम के पास से कुल 9,14,350 नगद, 05 लाख रुपये के गहनें एवं एक सफेद एक्टिवा स्कूटी गाड़ी यूपी 73 एक्स/5090 बरामद किया गया। अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अपराधी पर इसके पहले भी मोहब्बतपुर पइंसा थाना कौशाम्बी में 458, 380, 411 धाराओं में वांछित है।