वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक रहे काशी के डोम राजा पद्मश्री जगदीश चौधरी की बुधवार को पहली पुण्यतिथि है। पहली पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने लिखा है सनातन परंपरा के संवाहक एवं सामाजिक समरसता के लिए जीवनपर्यंत कार्य करने वाले पद्मश्री से सम्मानित काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सामाजिक भेदभाव समाप्त करने हेतु उनके द्वारा किए गए प्रयास अविस्मरणीय हैं। डोमराजा की पुण्यतिथि पर परिजनों के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धासुमन अर्पित किया है।
एक साल पूर्व आज के ही दिन डोमराजा जगदीश चौधरी (55) का निधन हुआ था। तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश की जानी मानी हस्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया था।
बताते चले, डोमराजा जगदीश चौधरी को मरणोपरांत पद्मश्री अवार्ड 2021 से नवाजा गया है। समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए सरकार ने उन्हें ये अवार्ड दिया है। जगदीश चौधरी वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावक थे। जगदीश चौधरी ने प्रधानमंत्री का प्रस्तावक बनने पर गर्व जताते हुए कहा था कि यह पूरी बिरादरी के लिए गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री का प्रस्तावक बन सका। हम समाज में पहचान पाने को तरस गए हैं। उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी जीतने के बाद हमारी पीड़ा समझेंगे और हमें वह दर्जा समाज में दिलाएंगे जिसकी शुरुआत आज हुई है।
गौरतलब हो कि, डोमराजा परिवार का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। काशी के महाश्मशान मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्रघाट पर वर्षों से इनके ही परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए अग्नि देते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार राजा हरिश्चंद्र ने खुद को श्मशान में चिता जलाने वाले कालू डोम को बेच दिया था। उसके बाद से ही डोम बिरादरी का प्रमुख यहां डोम राजा कहलाता है।