इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए हाल ही में न्यूजालैंड ने अपनी टीम का एलान किया है। एक बार फिर से न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियमसन के हाथओं में होगी। वही दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम में इस बार अनुभवी रॉस टेलर और डी ग्रेंडहोम को जगह नही मिली है। टीम में चार तेज गेंदबाजों के साथ तीन स्पिन गेंदबाजो को भी शामिल किया गया।
बता दे, इस बार टी-20 विश्वकप एशिया में होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने टीम में तीन स्पिन गेंदबाजो को रखने का फैसला किया है।
टी-20 विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड टीम- केन विलियमसन, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैंपमैन, डेवोन कोन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।