टी-20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। टी-20 वर्ल्ड कप में सभी टीमें अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी तक कुछ साफ नही हो पाया है। बता दे, हार्दिक सर्जरी के बाद से फिटनेस और फॉर्म से जूझ रहें है। श्रीलंका दौरे पर भी हार्दिक न तो बल्ले से कुछ कमाल कर पाए थे और न ही गेंदबाजी से टीम को विकेट दिला पाए थे।
वही अब उनके टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, हम उसकी बल्लेबाजी को जानते हैं जो वह आपको प्रदान करता है, लेकिन अगर हम इसमें गेंदबाजी जोड़ते हैं, तो वह एक अलग आयाम लाता है। इस मायने में हम इस पर काम कर रहे हैं। हर कोई – ताकत और कंडीशनिंग विभाग और फिजियो – इस काम में है और हमने इस पर बातचीत की है।
बता दे, पारस म्हाम्ब्रे श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच थे और वे तभी से हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर काम कर रहे है।