भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने करीब 41 साल बाद ओलंपिक में मेडल जीती है…भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात दी है, शुरुआत में पिछड़ने के बाद इंडियन टीम ने शानदार वापसी की और मेडल अपने नाम कर लिया.
भारतीय हॉकी एक बार फिर देश का नाम रोशन कर रही है. ऐसे में भारत के लिए आज का लम्हा ऐतिहासिक है. इतिहास रचने वाली टीम इंडिया का हर प्लेयर हीरो बना है. ..और इस जीत के साथ ही हिन्दुस्तान झुम रहा है…अगल-अलग जगहों से तस्वीर समाने आ रही है जहां लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और खुशियों से झुम उठा…वहीं ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट करके टीम हॉकी को बधाई दी है…साथ ही उन्होंने लिखा है कि आज का दिन यादगार हॉकी टीम ने यादगार बना दिया है…वहीं प्रधानमंत्री के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने भी ट्विट करके बधाई दी है…उन्होंने लिखा कि आज का दिन अविस्मरणिय है….
स्टोरी- विद्यासागर