झांसी: किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले चल रहे किसान आंदोलन के छठवें दिन जिला प्रशासन द्वारा मांगों को संज्ञान न लेने पर किसान आक्रोशित नजर आए। किसान अर्धनग्न अवस्था में धरना स्थल से प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। वहां ज्ञापन सौंप शीघ्र समाधान का निवेदन किया। साथ ही चेतावनी दी कि इस चौखट पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।
बांधों से प्रभावित किसानों का विस्थापन, मुआवजा, कृषि बीमा राशि आदि मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। किसानों को धरने पर बैठे हुए छह दिन हो गए लेकिन जिला प्रशासन ने इनकी मांगों का संज्ञान नहीं लिया। इससे आक्रोशित किसानों ने सोमवार को किसान नेता गौरीशंकर विदुआ के नेतृत्व में अर्ध नग्न अवस्था में धरना स्थल से प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय के लिए कूच किया। वहां मंडलायुक्त की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और किसानों से दो दिन का समय मांगा। इस अवसर पर रामजी सिंह जादौन, अंशुमान दीक्षित, मुदित चिरवारिया, पवन तिवारी, देवी सिंह कुशवाहा, अमर सिंह, पप्पू पाल, मुन्ना चौधरी, प्रसादी, रजिया, मुन्नी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।