झांसी: शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में 19, 20, 21 अगस्त में जय भारत महासंपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।
बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शफीक अहमद मुन्ना और सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जे के दोहरे का नव निर्वाचित होने पर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महासंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस के नेता प्रत्येक घर घर जाकर संपर्क करेंगे। प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम से कांग्रेस आम जनमानस की पीड़ा को भी समझेगी।
महानगर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ट ने कहा कि जय भारत महासंपर्क अभियान कांग्रेस नेता और जनता के बीच संवाद का काम करेगी। पार्टी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू चाहते हैं कि एक दूसरे के सुख दुख के साथी बनें चैपाल के माध्यम से हम क्षेत्र की समस्याओं को भी सुनकर हल कराने का प्रयास करेंगे।