जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के छबीलेपुर तरहटी गांव में बुधवार प्रातः तालाब में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती रात में शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी जिसे परिजन ढूंढ रहे थे। प्रातः उसकी लाश तालाब में उतराई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। युवती दो दिन पूर्व ही घर से लापता थी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मोनिका 18 वर्ष पुत्री शिवचरण यादव शाम सोमवार की रात को शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी तो परिजन रात भर उसे ढूंढते रहे। मंगलवार को परिजनों ने युवती के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
बुधवार की सुबह घर से सौ मीटर दूर सिवान में स्थित तालाब में उसका शव उतराया हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि तालाब में पांव फिसलने से वह डूब गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और कब्जे में ले लिया। परिजनों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। युवती की मौत कैसे हुई इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुलिस विभिन्न पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी पुलिस उच्चाधिकारियों को दिया। घटना के संबंध में बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी पहुंचे और परिजनों से पूछताछ किया कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट होगी।