– नर्स के फटे कपड़े, पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
गोंडा :- बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में बुधवार को इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों व उनके साथियों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा शुरु कर दिया।
आरोप है कि इस दौरान इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात नर्स को खींचकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसके कपड़े फट गए। बीच-बचाव में दौड़े कर्मचारियों व नर्स के पति को भी हंगामा कर रहे लोगों ने मारापीटा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी सदर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि राजा मोहल्ला निवासी पप्पू ने अपनी बेटी माही को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों व उनके साथ के लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जिला अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात स्टॉफ नर्स को भी पीटा। बीच-बचाव में आये कर्मचारी और नर्स के पति से भी मारपीट की गयी। पूरे मामले की फुटेज अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीड़ित नर्स ने बताया कि एक मरीज गंभीर अवस्था में आयी थी, उसका इलाज शुरू किया। जब वह डॉक्टर को बुलाने के लिए कॉल लिखने लगी तो इसी बीच परिजनों ने मारपीट शुरु कर दी। उसके कपड़े फाड़े गए। पीड़ित महिला नर्स की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक घनश्याम सिंह ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में नर्स के साथ तीमारदारों ने जो व्यवहार किया है वो सरासर गलत है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन अपने स्टॉफ के साथ है और पीड़ित की ओर से जो कार्रवाई की जायेगी उसमें उसका पूरा सहयोग किया जायेगा।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan