गाजियाबाद :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने शुक्रवार को जिले के दो थानों में जाकर औचक निरीक्षण किया। जनपद का चार्ज संभालने के बाद उनका यह कदम पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के प्रयास माना जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाॅफ को जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने के निर्देश दिए।
शुक्रवार दोपहर एसएसपी पवन कुमार अचानक थाना सिहानीगेट व घंटाघर कोतवाली जा पहुंचे और औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों के विभिन्न रजिस्टर, अभिलेखों, मालखाना, बैरक, शौचालय के बारे में अधीनस्थ स्टाॅफ से जानकारी ली और खामियां पाए जाने पर दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान थानों पर तैनात स्टॉफ को निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले हर पीड़ित की सुनवाई होनी चाहिए। उन्हें बिलकुल भी ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि पीड़ित थाने गया और वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। यदि ऐसी शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि थानों की हवालातों में भी कोई व्यक्ति बेवजह ना बैठाया जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल भी थे।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan