गाजियाबाद :- मुरादनगर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की जन्मा नवजात शिशु के गायब होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, निकटवर्ती गांव सुराना निवासी संदीप की पत्नी मीनू को 25 अगस्त को मुरादनगर के स्वास्थ केंन्द्र में भर्ती कराया गया था। उसे डिलीवरी होनी थी।
परिजनों ने बताया कि 28 अगस्त को करीब 4 बजे भोर में मीनू ने एक शिशु को जन्म दिया। स्टाॅफ की मिलीभगत से बच्चा लापता हो गया। इसकी सूचना जैसे उन्हें मिली तो उन्होंने अस्पताल स्टॉफ से इसको लेकर पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। इसके बाद परिजनों में पहले अस्पताल में हंगामा किया और उसके बाद इसकी सूचना पुराना गांव के लोगों ने जिला पंचायत सदस्य विकास यादव को दी। सभी लोग इकट्ठे होकर अस्पताल पहुंचे और इसके बाद नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक देहात इरज राजा व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan