लखनऊ :- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर सभी को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि कोरोना के नियमों का सही से पालन करते हुए बिना भीड़भाड़ के ईद मनाएं, जिसमें परिवार और पड़ोसी की भी सुरक्षा व भलाई है।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि वैसे तो कोरोना से बचाव व इसकी रोकथाम आदि के मामले में देर से ही सही पर न्यायालयों द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय। अब सभी सरकारें भी भी कोरोना के मामले में अति गंभीर होकर जनता की भलाई का पूरा ध्यान रखें, व जनता भी कोरोना टीका जरुर लगवाये।