कानपुर देहात :- जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में एक युवक का शव गांव से 10 किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटकता हुआ मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रसूलाबाद थानाक्षेत्र के कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर दूर बिरहूं गांव में रहने वाले अनुराग तिवारी (20) का शव गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर बैरगरा गांव के पास एक पेड़ से मंगलवार को लटकता मिला है। मृतक के परिजन कानपुर में थे। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। धीरे-धीरे घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
जानकारी होते ही रसूलाबाद थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पिता राधा रमण ने बताया कि उसका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan