कानपुर: जनपद के व्यस्ततम इलाके में स्थित मूलगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार लूटेरों ने पटना के व्यापारी से करीब 7.19 लाख रुपये लूट ले गए। पीड़ित ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन बदमाश मौके से भाग निकले। लूटकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित पूछताछ की। शुरूआती जानकारी के बाद पुलिस पीड़ित को थाने ले गई और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पटना के व्यापारी शंभू नाथ तिवारी कानपुर में हार्डवेयर का सामान लेने के लिए आए थे। वह मूलगंज स्थित चौराहे के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार बदमाश आ गए और उनके हाथ से रूपयों से भरा बैग छीन लिया। व्यापारी ने विरोध किया और आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहें।
पीड़ित का आरोप है कि घटना से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की पिकेट मौजूद थी। मैंने पुलिस को आवाज लगाई, लेकिन लुटेरों को पकड़ने के लिए कोई नहीं आया। स्थानीय लोगों ने मदद की और थाने को फोनकर पुलिस को बुलाया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अपना चेहरा ढके हुए थे और उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी।
मामले को लेकर मूलगंज पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटकांड का खुलासा किया जाएगा।