नागौर :- नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह भीषण हादसे में मध्यप्रदेश के 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 की हालत गंभीर है। मरने वालों में 6 महिलाएं और 2 पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 महिलाओं और 1 पुरुष को बीकानेर रेफर किया गया था, जिनकी रास्ते में मौत हो गई। एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर से हुआ। सभी मृतक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दुख जताया है।
पुलिस के अनुसार सज्जन खेड़ा व दौलतपुर गांव से चालीस लोग तीन गाड़ियों में सवार होकर रविवार शाम को रवाना हुए थे। उनमें से जीप में सवार लोग बीकानेर में करणी माता के दर्शन के बाद बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने सामने से जीप को टक्कर मार दी। मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
नागौर के श्रीबालाजी में हुए सड़क हादसे के बाद घायलों को पहले नोखा के बागड़ी अस्पताल और बाद में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। नोखा अस्पताल में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जो शेष बचे, उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। यहां सात घायल बीकानेर के लिए रवाना किए गए थे, लेकिन एक की रास्ते में मौत हो गई।
मृतकों में लीला बाई, सजन बाई, संतोष, उमराव, राधाबाई, संपत बाई, गोपाल, तेजूबाई, सुमित पुत्र संतोष, प्रवीण पुत्र रामचंद्र, साहिल पुत्र धर्मेंद्र, रमेश पुत्र भागीरथ शामिल हैं। घायलों में दस साल का सुमित, बारह साल का साहिल और एक युवती राधा शामिल है। कुछ घायल अपना नाम बताने की स्थिति में भी नहीं है। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका सिटी स्केन व अन्य जांच हो रही है। कुछ के सिर पर और कुछ के पैरों में चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बीकानेर प्रशासन भी हरकत में आ गया। एडीएम सिटी अरुण कुमार मौके पर पहंचे। अस्पताल अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल भी ट्रॉमा सेंटर के सम्पर्क में रहे।
प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश लौट रहे दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नागौर (राजस्थान) में हुए सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan