झांसी :- पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। अब तक पुलिस चार मुठभेड़ को अंजाम दे चुकी है। इनमें 10 लोगों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ दिन शांत रहने के बाद देर रात पुलिस की रायफल फिर गरज उठी। थाना एरच क्षेत्रांतर्गत रात्रि में समय करीब 2 बजे थानाध्यक्ष एरच व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम की गुरसराय-एरच रोड, गुरसराय बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान काले रंग की पल्सर सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इनमें से एक घायल हो गया जबकि दूसरे को दबोच लिया गया।
मुठभेड़ में बदमाश 42 वर्षीय सुनील कुमार गौड़ पुत्र तारकेश्वर प्रसाद गौड़ निवासी सब्जी मण्डी नैनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश रामचंद्र पुत्र श्रीराम निवासी मुराद्दीनपुर थाना उतरावा जनपद प्रयागराज उम्र 55 वर्ष को दौड़ाकर पकड़ा गया।
बदमाशों के कब्जे से चोरी किये गये समान को बेचकर अर्जित किये गये 50 हजार रुपये,01 बोरी में बिजली का सामान,02 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किए।
पूछ-ताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि बीते 1 जुलाई को थाना बड़ागांव क्षेत्र के डालखण्ड नहर, विद्युत उपखण्ड के ट्रांसफार्मर से 700 लीटर तेल चोरी व तांबा उन्होंने ही निकाला था। बदमाशों के पास से बरामद 50 हजार रुपये उसी सामान को बेचकर अर्जित किए गए थे। गिरफ्तार बदमाशों का डकैती डालने के कई मामलों में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan