उत्तराखंड एसटीएफ का साइबर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान पूरे देश भर में जारी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड करने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. ये ठग पिछले 7 सालों से लोगों को ठगने का काम कर रहा था. इसके पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल, फर्जी दस्तावेज और बैंक अकाउंट डिटेल बरामद की हैं.जानकारी के मुताबिक आरोपी फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी लोगों से कर चुका है।
गिरफ्त में आए आरोपी देवेश नंदी ने देहरादून में एक महिला से बीमा पॉलिसी और शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. देवेश नंदी मूल रूप से दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है. एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रायपुर देहरादून निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने फोन से संपर्क कर खुद को बीमा पालिसी एजेंट बताया।
शातिर ने महिला के भाई की बीमा पालिसी की प्रीमियम जमा न होने के कारण पालिसी समाप्त होने की बात कहते हुए प्रीमियम जमा करने और पालिसी की धनराशि को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहते हुए करीब 68 लाख रुपये की धनराशि धोखाधडी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर ली। पुलिस टीम ने जांच के बाद गिरोह के सदस्य देवेश नन्दी पुत्र अनूप नंदी निवासी 235 मंडोली शहदरा दिल्ली को शाहदरा नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया