अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार को 11 करोड़ से अधिक लागत से बने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। अमेठी के बेनीपुर में बने हुए आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर पहुंची।
यहां लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कोरोना कॉल में अमेठी के 14 लाख परिवारों को 14 महीने का नि:शुल्क खाद्यान्न दिलवाया है। उनकी मंशा है कि अमेठी के सभी परिवारों में स्वच्छ पानी के लिए नल लगाया जाए, जो प्रगति पर है। उन्होंने जरौटा, भेटुआ विकासखंड में खेल के मैदान तथा करनाईपुर में पेयजल टंकी, बेनीपुर में 7 करोड़ 25 लाख की लागत से बने हुए आयुर्वेदिक अस्पताल तथा उसके पास ही यस यस एफ टी प्लांट का लोकार्पण किया।
इसके पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव शुक्ला के घर पहुंचकर श्रीमती ईरानी ने उनकी दिवंगत मां को श्रद्धासुमन अर्पित किया। पूर्व विधायक तेजभान सिंह के आवास पर भी गई। उनके परिवार में हुए मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट की। उसके बाद ट्रामा सेंटर जगदीशपुर पहुंच कर निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विधायक गरिमा सिंह, जिलाधिकारी ने भी अपने विचार प्रकट किए। वहीं अस्पताल का निरीक्षण करते समय निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायत पर जमकर फटकार लगाई। इस अवसर पर रश्मि सिंह, पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला, आनंद विक्रम सिंह, राघवेंद्र सिंह, देव प्रकाश पांडे, चंद्रकेश यादव सहित सैकड़ों लोग थे।