रविवार को अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद की प्रतिभाशाली 17 साल की खिलाड़ी शैली सिंह ने 6.59 मीटर की कूद के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही शैली स्वर्ण पदक जीतने से महज 1 सेंटीमीटर से चूक गई। स्वीडन की मौजूदा यूरोपीय जूनियर चैम्पियन माजा अस्काग ने 6.60 मीटर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सिल्वर मेडल जीत के साथ भावूक होते हुए शैली ने कहा, ‘ मैं 6.59 मीटर से भी बेहतर कूद सकती थी और स्वर्ण जीत सकती थी। मेरी मां ने मुझे स्वर्ण पदक के बाद स्टेडियम में गाए जाने वाले राष्ट्रगान के बारे में बताया था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी।