Noida News: सोमवार को गार्डन गैलेरिया मॉल में दो गुटों के बीच विवाद के चलते हंगामा हो गया। घटना का वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इसी बीच एक युवती का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस की तारीफ करती नजर आ रही है। उसने यह भी बताया कि उन्होंने आवेश में आकर वीडियो अपलोड कर दिया था। बीती रात दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद घटना की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गए।
क्या है पूरी कहानी ?
एक महिला ने खुद को पीड़ित बताते हुए एक वीडियो शेयर किया। उसने आरोप लगाया कि वह अपने पति और देवर के साथ बार में आई थी, जहां दूसरे पक्ष के युवकों ने उसके साथ बदसलूकी की। महिला ने इस व्यहार का विरोध किया और अपने पति और देवर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसके पति और देवर ने युवकों से बात करना शुरू कर दिया, जिससे दोनों गुटों के बीच बहस और फिर मारपीट हो गई। महिला ने इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
जेल भेजने की धमकी
महिला के वीडियो के अनुसार, दूसरे पक्ष की एक युवती ने उसे धमकाते हुए कहा कि उसके पिता डीएसपी हैं और वह उसे और उसके परिवार को झूठे आरोप में फंसाकर जेल भेज देगी। इस बीच, दूसरे पक्ष ने दावा किया कि महिला के साथ आए व्यक्ति ने डांस करते समय उनकी युवती का हाथ पकड़ लिया था। जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट शुरू हो गई।
पीड़िता ने कहा समझौता हो गया
पुलिस ने दोनों पक्षों से जीआईपी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया और आपस में मामला सुलझाकर अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग गौर सिटी के रहने वाले हैं। इस समझौते के बावजूद घटना की गंभीरता और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। युवती ने अब एक बयान जारी कर विवाद खत्म होने की बात स्वीकार की है और पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया है। उसने माना कि उन्होंने बढ़ावे चढ़ावे में आकर वीडियो अपलोड कर दिया था।