Noida News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सेंट्रल जोन में बड़े तबादले किए हैं। इस कार्रवाई के तहत नौ चौकी प्रभारियों को नए पद पर तैनात किया गया है। इस कदम का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार लाना और प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
फेज टू थाने में सौंपी गई जिम्मेदारी
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक कपिल कुमार पांडेय को फेज टू थाना क्षेत्र से सेक्टर-110 चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रीति पवार को सेक्टर-110 चौकी प्रभारी के पद से फेज टू थाने में स्थानांतरित किया गया है। आस्था चौधरी को सेक्टर चौकी प्रभारी से पदोन्नत कर कचहरी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। धर्मेंद्र सिंह, जो पहले कचहरी चौकी के प्रभारी थे, को अब फेज टू थाने में स्थानांतरित किया गया है।
इन्हें सौंपी गई नई जिम्मेदारी
बिसरख थाने से लोकेंद्र सिंह को सूरजपुर में औद्योगिक क्षेत्र चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह राजेंद्र कुमार को बिसरख थाने से हटाकर सी ब्लॉक चौकी का प्रभारी बनाया गया है। विपिन कुमार जो पहले औद्योगिक चौकी के प्रभारी थे, उन्हें अब छिजारसी चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। देशपाल सिंह को छिजारसी चौकी प्रभारी के पद से हटाकर सेक्टर-63 थाने में भेजा गया है। बिसरख थाने से सोविंद्र यादव को सेक्टर-144 चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।