GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में अपनी 54वीं बैठक आयोजित की, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे प्रमुख निर्णय कैंसर दवाओं पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का था। इससे कैंसर मरीजों को दवाओं की लागत में राहत मिलेगी।
इसके अतिरिक्त, जीएसटी काउंसिल ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी की दरों में बदलाव पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया। इस मुद्दे पर अधिक अध्ययन के लिए इसे ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) के पास भेजा गया है, जो अक्टूबर 2024 तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। इस मसले पर नवंबर 2024 में जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।
धार्मिक यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस के उपयोग पर भी राहत दी गई है। अब इन सेवाओं पर 18 प्रतिशत की जगह केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि यह सुविधा केवल शेयरिंग हेलीकॉप्टर सर्विस पर लागू होगी, जबकि चार्टर्ड हेलीकॉप्टर सर्विस पर 18 प्रतिशत जीएसटी ही लागू रहेगा।
ये भी पढ़ें..
Delhi Firecrackers Ban: दिवाली से पहले आप सरकार का बड़ा फैसला, 1 जनवरी 2025 तक लगाया पटाखों पर बैन
इसके अलावा, जीएसटी काउंसिल ने शैक्षणिक संस्थाओं को रिसर्च ग्रांट पर लगने वाले जीएसटी का मसला भी फिटमेंट कमेटी को भेजा है। ऑनलाइन पेमेंट पर जीएसटी के मुद्दे पर भी फिटमेंट कमेटी रिपोर्ट तैयार करेगी। इन फैसलों से संबंधित अंतिम निर्णय जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठकों में लिए जाएंगे।