Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना पुलिस ने दादरी रोड कुलेसरा के पास हुई सुखराम की हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है।
अवैध संबंधों का शक
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, आरोपी राजेश उर्फ मुकेश को अपनी पत्नी के मृतक सुखराम के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इस शक के चलते राजेश ने अपने दोस्त ईश्वर चंद उर्फ रिंकू को सुखराम की हत्या की सुपारी दी और हत्या के बदले एक लाख रुपये देने का वादा किया।
हत्या की घटना
यह घटना 8 दिसंबर को दादरी रोड कुलेसरा स्थित एस्क्लेपियस अस्पताल के पास हुई थी। दो अज्ञात हमलावरों ने कुलेसरा निवासी सुखराम पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज किया गया। मृतक सुखराम मूल रूप से नगला राजन, थाना छिबरामऊ, जिला कन्नौज का रहने वाला था।
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। आरोपी राजेश उर्फ मुकेश निवासी ग्राम सुरजावली, थाना अरनिया, जिला बुलंदशहर और दूसरा आरोपी ईश्वर चंद उर्फ रिंकू निवासी थाना नसीरपुर, जिला फिरोजाबाद के रूप में सामने आए।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी
सोमवार रात पुलिस ने डंपिंग ग्राउंड, लखनावली रोड के पास आरोपी ईश्वर चंद उर्फ रिंकू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी को गोली लग गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मुख्य आरोपी राजेश उर्फ मुकेश की तलाश जारी है।
आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ईश्वर चंद ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त राजेश के कहने पर सुखराम की हत्या की। राजेश ने उससे कहा था कि वह सुखराम को रास्ते से हटा देगा, तो उसे एक लाख रुपये दिए जाएंगे। लालच में आकर उसने योजना के अनुसार राजेश के साथ मिलकर सुखराम को चाकुओं से गोदकर मार डाला।
ये भी पढें..
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अब फरार मुख्य आरोपी राजेश की तलाश में जुटी हुई है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले का पूरी तरह से निपटारा किया जाएगा।