Greater Noida News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में ही रहेंगे। आज (मंगलवार) मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद सबसे पहले वह जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह एक्सपो सेंटर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में करेंगे रात्रि विश्राम
सबसे पहले वह जेवर एयरपोर्ट का दौरा करेंगे। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह सबसे पहले सीधे जेवर में एयरपोर्ट साइट का निरीक्षण करेंगे। अप्रैल 2025 से एयरपोर्ट को औपचारिक रूप से शुरू करने की योजना है। इसको लेकर बैठक भी हो सकती है। इस बैठक में तीनों प्राधिकरणों के सीईओ भी मौजूद रहेंगे।
क्या है पीएम मोदी और सीएम योगी का कार्यक्रम?
बता दें कि तीन दिवसीय “सेमीकॉन इंडिया 2024” कार्यक्रम 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ आएंगे। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां निवेश के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों पर नज़र गड़ाए हुए हैं। इस बार सेमीकॉन इंडिया का आयोजन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर साले पर किया जानलेवा हमला, बहन से लव-मैरिज करने से था नाराज
गौरतलब है कि मेजबान राज्य के तौर पर यूपी खुद को निवेश के लिए सबसे बेहतर जगह के तौर पर पेश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। मेजबानी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश इस आयोजन का पार्टनर राज्य भी है। प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में इसका उद्घाटन करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।