Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) अब अपना नया दफ्तर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के टावर में शिफ्ट करने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह टावर लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था और अब इसमें नियाल का ऑफिस तैयार किया जाएगा। खास बात यह है कि इस दफ्तर के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नियाल से कोई शुल्क नहीं लेगा। यह दफ्तर पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की खाली बिल्डिंग में बनेगा दफ्तर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पिछला टावर काफी समय से खाली पड़ा था। इसे अब उपयोग में लाने के लिए यहां नियाल का ऑफिस बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, दफ्तर तैयार करने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के बड़े अधिकारियों और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के बीच इस संबंध में बातचीत हो चुकी है।
कर्मचारियों और अधिकारियों को होगी राहत
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मौजूदा दफ्तर नोएडा के सेक्टर-142 में स्थित एडवांट बिजनेस टावर में था। हालांकि, कुछ समय पहले इसे बंद कर दिया गया और फिलहाल नियाल का एकमात्र दफ्तर जेवर एयरपोर्ट साइट पर ही संचालित हो रहा है।
इस वजह से दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को रोजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। कई घंटों का समय सफर में बर्बाद हो रहा था। लेकिन अब नया दफ्तर ग्रेटर नोएडा में बनने से कर्मचारियों और अधिकारियों को इस समस्या से राहत मिलेगी।
एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में प्राधिकरणों की हिस्सेदारी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में कई प्राधिकरणों की साझेदारी है। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा प्राधिकरण की 37.5%, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 12.5%, और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की भी 12.5% हिस्सेदारी शामिल है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की अहमियत को ध्यान में रखते हुए यह दफ्तर मुफ्त में उपलब्ध कराया है। इस निर्णय से प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली में तेजी आने की उम्मीद है।
ये भी पढें..
Greater Noida News: थार के अंदर मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा
जल्द शिफ्ट होगा दफ्तर
नोएडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। अब केवल दफ्तर को शिफ्ट करने की प्रक्रिया बाकी है। यह दफ्तर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, ताकि कर्मचारियों को बेहतर माहौल मिल सके।