Ghaziabad News: गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से लापता हुई तीनों छात्राएं मंगलवार रात अपने घर पहुंच गईं, जिससे पुलिस को राहत मिली। गौरतलब है कि सोमवार रात छात्राएं छात्रावास में सोने चली गई थीं, लेकिन मंगलवार सुबह जब वे नहीं मिलीं तो दहशत फैल गई। इस मामले में वार्डन ने सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें तीनों छात्राएं मंगलवार सुबह करीब पांच बजे दीवार फांदकर निकलती नजर आईं। लापता होने की घटना तब सामने आई जब वे योगाभ्यास के लिए नहीं पहुंचीं।
मंगलवार देर रात अपने घर पहुंचीं
वार्डन सविता त्यागी के अनुसार 9 सितंबर की रात 85 छात्राएं अपने छात्रावास में सोने चली गई थीं। छात्रावास में शिक्षिकाएं भी सो रही थीं। 10 सितंबर की सुबह तीन छात्राएं गायब मिलीं। इनमें से दो सातवीं कक्षा की छात्राएं हैं, जबकि एक आठवीं कक्षा की छात्रा है। एक गाजियाबाद के विजय नगर की रहने वाली है, दूसरी लोनी की रहने वाली है और तीसरी मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है, लेकिन गाजियाबाद में उसकी रिश्तेदारी है। मंगलवार रात जब तीनों छात्राएं अपने-अपने घर पहुंचीं, तो उनके परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
लड़कियों से पूछताछ कर रही पुलिस
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर रही है कि वे बिना किसी को बताए हॉस्टल से क्यों निकलीं और दिनभर कहां रहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस उनके परिजनों से संपर्क में है और जैसे ही लड़कियां घर पहुंचीं, परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी।