Ghaziabad News: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों ने सबको हिलाकर रख दिया है। वहां से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो चिंताजनक हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में लोग हिंदू परिवारों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें देश से बाहर निकाल रहे हैं। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हर जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इस बारे में वीडियो और जानकारी सामने आने के बाद गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल हिंसक हो गया और आज उसने कुछ झुग्गियों को बांग्लादेशी बताकर तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
क्या है पूरी कहानी?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने कई झुग्गियों को तोड़ दिया और सामान में आग लगा दी। वहां रह रहे मुस्लिम परिवारों को बांग्लादेशी बताकर बाहर निकाल दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके 15-20 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने बताया है कि झुग्गियों में कोई बांग्लादेशी नहीं था, ये परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं।
किस वजह से हिंसा भड़की?
बांग्लादेश में 1 जुलाई को स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने के खिलाफ़ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण हिंसा भड़की थी। 5 जून को ढाका हाई कोर्ट ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए आरक्षण व्यवस्था को फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया था। आरक्षण व्यवस्था को लेकर पूरे बांग्लादेश में विद्रोह की यही वजह बनी। विरोध इतना बढ़ गया कि तख्तापलट हो गया।