Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जब रविवार को राजभवन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचीं, तो उन्हें एक तीखी टिप्पणी का सामना करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, उपराज्यपाल ने यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “आपको यमुना मैया का श्राप लगा है।”
एलजी सक्सेना का कहना था कि दिल्ली सरकार को यमुना की सफाई के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन इस दिशा में गंभीर प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते इस ओर ध्यान दिया गया होता, तो हालात बेहतर हो सकते थे।
गौरतलब है कि दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर राजनीति तेज रही है। विपक्ष लगातार आम आदमी पार्टी सरकार को इस मुद्दे पर घेरता रहा है, जबकि सरकार का दावा है कि उसने यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।
ये भी पढें..
राजनीतिक गलियारों में एलजी के इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की क्या प्रतिक्रिया आती है।