Ghaziabad: दिल्ली सीमा से सटे शालीमार गार्डन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने यहां एक होटल की छत पर चल रहे अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में बार संचालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि होटल मालिक की तलाश जारी है।
छत पर अवैध हुक्का बार का संचालन
वजीराबाद रोड पर स्थित ‘रॉयल पैलेस’ नाम के होटल में देर रात पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल की छत पर अवैध रूप से युवाओं को हुक्के और अन्य नशे के साधन परोसे जा रहे हैं। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, छत पर धुएं के छल्ले उड़ा रहे युवक वहां से भाग खड़े हुए।
बार संचालक गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी के दौरान रोहित अग्रवाल नाम के युवक को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि रोहित हुक्का बार का संचालन करता था और दिल्ली के अशोक नगर, शाहदरा इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने वहां से पांच हुक्के, फ्लेवर्ड तंबाकू और अन्य सामग्री जब्त की है।
होटल मालिक भी नामजद
पुलिस ने रोहित अग्रवाल और होटल मालिक नरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शालीमार गार्डन थाना पुलिस अब होटल मालिक नरेंद्र की तलाश कर रही है। एसीपी सलोनी अग्रवाल के अनुसार, दिल्ली के संचालक गाजियाबाद में सस्ते किराए पर जगह लेकर अवैध कारोबार करते हैं। यहां बॉर्डर एरिया होने की वजह से ग्राहक भी आसानी से दिल्ली से पहुंच जाते हैं।
ये भी पढें..
Delhi Political News: सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने “AAP” से दिया इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए यह आरोप
पुलिस की सख्ती जारी
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि इलाके में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि गाजियाबाद का माहौल खराब करने वाले अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।