Ind Vs Aus 2nd Test: एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भारत पर बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं और अब वह भारत पर 120 रनों की बढ़त ले चुका है।
भारत की पहली पारी 180 पर सिमटी
पहले दिन भारतीय टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई थी। नितीश रेड्डी की 42 रनों की जुझारू पारी के बावजूद टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पिंक बॉल का पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
ट्रेविस हेड का शानदार शतक
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। ट्रेविस हेड ने 111 गेंदों में 16 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। हेड ने शुरुआत में संयमित खेल दिखाया, लेकिन बाद में उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। वह दिन के अंत तक 130 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय गेंदबाजों की मेहनत
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने भी अपनी पूरी ताकत लगाई। मोहम्मद सिराज ने एलेक्स कैरी को आउट कर भारतीय फैंस को खुशी का मौका दिया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने मिचेल मार्श को आउट कर कंगारुओं को बड़ा झटका दिया। जसप्रीत बुमराह और सिराज ने नई गेंद से कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन ट्रेविस हेड के सामने वह बेअसर साबित हुए।
32 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका गंवाया
1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में 145 रनों पर ऑलआउट किया था। इस मैच में भारत के पास 32 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन ट्रेविस हेड की पारी ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ये भी पढें..
Noida: नोएडा में साइबर अपराध का बढ़ता कहर, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
अगले दिन की रणनीति
अब तीसरे दिन भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट करने और बढ़त को सीमित रखने की होगी। इसके लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपनी गेंदबाजी में धार लानी होगी। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी होगी।