Noida News: नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 की टीम ने गुरुवार को हाई-राइज सोसायटियों के बाहर स्थित 100 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। सर्किल अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई दोपहर तक जारी रही। इस दौरान अवैध रैंप भी तोड़े गए। इस अभियान में भारी पुलिस बल और प्राधिकरण के करीब 50 कर्मचारी शामिल थे।
अवैध दुकानें देर रात तक चलती थी
प्राधिकरण की टीम सबसे पहले सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली सोसायटी पहुंची, जहां के निवासी लगातार शिकायत कर रहे थे। यहां की दुकानें देर रात तक खुली रहती थीं, जिससे निवासियों को काफी परेशानी होती थी। इसके जवाब में टीम ने सोसायटी के बाहर बनी 60 से अधिक अवैध दुकानों और खाने-पीने की दुकानों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अवैध स्टॉल और सामान भी जब्त कर डंपर में भर लिया।
शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
इसके बाद प्राधिकरण की टीम अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 पहुंची, जहां उन्होंने 40 और दुकानें हटाईं। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा दुकानें लगी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। इस तरह के अभियान सर्कल के सभी सोसायटियों में जारी रहेंगे।