Uttarkashi News: मंगलवार, 8 जुलाई की सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 दर्ज की गई और इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से पांच किलोमीटर नीचे था। झटके महसूस होते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और कुछ समय के लिए इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी की पुष्टि
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए जानकारी दी कि उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
लगातार भूकंप की चपेट में रहता है उत्तरकाशी
उत्तरकाशी भूगर्भीय रूप से संवेदनशील ज़ोन में आता है। यहां इससे पहले भी भूकंप के कारण जमीन और इमारतों में दरारें पड़ने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी वजह से आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है और विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा कर रहा है।
अल्मोड़ा और मेरठ में भी आ चुके हैं झटके
भूकंप की गतिविधियां केवल उत्तरकाशी तक सीमित नहीं रहीं। हाल ही में अल्मोड़ा में भी रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था। इसका केंद्र भी सतह से 5 किलोमीटर नीचे था।
इसी तरह 1 जून को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सुबह 8:44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.7 रही। NCS के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.87°N अक्षांश और 77.96°E देशांतर पर स्थित था और यह भी 5 किलोमीटर की गहराई पर था।
प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
उत्तरकाशी में आए भूकंप के बाद आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है। विभाग ने कहा है कि अब तक कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है और विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है ताकि आगे की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा जा सके।
ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav: लखनऊ के बाद अब अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया ठिकाना, सपा की पूर्वांचल राजनीति को मिलेगा नया आधार
ये भी देखें : देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी! आखिर क्यों मिल रही हैं चेतावनियां एक संत को?