टोक्यो पैरालंपिक खेलो का आज आगाज हो गया है। टोक्यो ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक खेलों की बारी है। बता दे, पैरालंपिक में इस बार भारत के साथ-साथ दुनिया के लगभग 4000 से अधिक पैरालंपिक खिलाड़ी भाग ले रहे है।
वहीं दूसरी तरफ पैरालंपिक में भारत की खिलाड़ी अरुणा तंवर ताइक्वांडो स्पर्धा में इतिहास रचने जा रही है। बता दे, अरुणा ताइक्वांडो स्पर्धा में खेलने वाली देश की पहली खिलाड़ी
है। बता दे, अरुणा के दोनों हाथ छोटे है और दोनों ही हाथों में तीन-तीन उंगलिया है, लेकिन उन्होने अपने हाथों को कभी अपनी कमजोरी नही बनने दिया और अपने पैरों को ताकत बनाकर अब 49 किग्रा वर्ग में पैरालंपिक में पहली बार शामिल किए ताइक्वांडो में प्रतिनिधित्वि करने वाली देश की पहली और एकमात्र खिलाड़ी बनने जा रही हैं।
21 साल की अरुणा तंवर देश की बेटियों के लिए एक मसाल बन गई है। जिसको लेकर ताइक्वांडो संघ के महासचिव सुखदेव ने कहा हैं कि, वह कभी किसी टूर्नामेंट से खाली नहीं लौटी हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि वह टोक्यो से पदक लेकर ही लौटेंगी।