Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चार दिवसीय ‘बौमा कोनेक्सपो इंडिया-2024’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश में सड़क नेटवर्क और निर्माण उद्योग में हो रहे बड़े बदलावों को रेखांकित किया।
देश को मिलेंगे 39 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
गडकरी ने बताया कि भारत में 39 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से जारी है। ये परियोजनाएं देश के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को नई ऊंचाई तक ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये एक्सप्रेसवे यात्रा समय को कम करने, ईंधन बचाने और प्रदूषण घटाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे उद्घाटन के लिए तैयार
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर अगले दो महीनों में वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। गडकरी ने जानकारी दी कि इसके दो खंड—दिल्ली से 17 किलोमीटर और गाजियाबाद से बागपत तक 15 किलोमीटर—पूरी तरह तैयार हैं। यह परियोजना यात्रा समय को घटाने के साथ ही ईंधन की खपत और प्रदूषण में भी कमी लाएगी।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
नितिन गडकरी ने एक और महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की योजना तैयार की जा रही है। यह परियोजना देश के परिवहन ढांचे को एक नई दिशा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होगी।
निर्माण उपकरण उद्योग में भारत का बढ़ता वर्चस्व
गडकरी ने भारत के निर्माण उपकरण उद्योग को विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर बताया। उन्होंने कहा कि हर साल 1.35 लाख यूनिट निर्माण उपकरणों का उत्पादन होता है, जिसे 2030 तक 2.5 लाख यूनिट तक बढ़ाने का लक्ष्य है। इस क्षेत्र में 32,000 करोड़ रुपये का निवेश और 6,700 करोड़ रुपये का निर्यात किया जा रहा है।
लॉजिस्टिक्स लागत में कमी का लक्ष्य
सरकार ने वर्ष 2025 तक लॉजिस्टिक्स लागत को 16% से घटाकर 9% तक लाने का लक्ष्य तय किया है। मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे और कश्मीर-कोंकण एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाएं इस दिशा में सफल रही हैं।
वैकल्पिक ईंधनों पर जोर
गडकरी ने बताया कि सरकार वैकल्पिक ईंधन जैसे एथेनॉल, बायोडीजल, सीएनजी, हाइड्रोजन और मेथनॉल को बढ़ावा दे रही है। इनसे न केवल वायु प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि 2070 तक कार्बन तटस्थता का लक्ष्य भी पूरा किया जा सकेगा।
प्रदर्शनी में दिखीं अत्याधुनिक तकनीकें
‘बौमा कोनेक्सपो इंडिया-2024’ में एक हजार से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में 20,000 से अधिक उत्पादों और आधुनिक मशीनरी के लाइव डेमो प्रस्तुत किए गए। गडकरी ने प्रदर्शनी कैटलॉग का अनावरण किया और विभिन्न स्टालों पर जाकर आधुनिक तकनीकों की जानकारी ली।
ये भी पढें..
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन के निदेशक नरेंद्र कुमार कर्दम, सैन्य अभियंता सेवा के संयुक्त महानिदेशक मनोज बापना और बोल्वो सीई इंडिया के प्रबंधन निदेशक दिमित्रोव कृष्णन सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।